भिलाई। एक दिन पहले रविवार को शराब पीने से मना करने पर आरक्षक के गले पर कटर से वार करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनल देव पाण्डेय जरवाय भिलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 294,506,323 व 307 के तहत कार्रवाई की है।
बता दें रविवार देर शाम अनल देव अपने साथी के साथ सेक्टर 06 नाला के पास शराब पी रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे एसबी में कार्यरत आरक्षक विपिन कुमार सिंह पहुंचा। उसने अनलदेव को वहां पर शराब पीने से मना किया। इस पर आरोपी भड़क गया और आरक्षक से विवाद करने लगा। इसके बाद अपने पास रखा कटर निकाला और विपिन सिंह पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक के गले के पास गंभीर चोट आई। इस मामले में विपिन की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने सोमवार को आरोपी अनलदेव को गिरफ्तार कर लिया।




