भोपाल (एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऐसी बात कह दी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं हो सकती। दरअसल उन्होंने सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात कही। इनका बयान सामने आने के बाद चौतरफा घिरने लगे। इसके बाद सफाई में इन्होंने दूसरा बयान भी दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका कहने का वह मतलब नहीं था। अब इस मामले में एमपी सरकार ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी कर ली है।
कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का कथित तौर पर जो वीडियो सामने आया है उसमें वे कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। इसके बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार से है।
राजा पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा ट्रोलिंग के शिकार हो गए। इसके बाद वे कहने लगे उनका मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था। उन्होंने कहा हत्या की बात फ्लो में निकल गया। लेकिन जिसने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है। मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया।

गृहमंत्री ने दिए एफआईआर के निर्देश
इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया बयान सुना है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस नेताओं ंकी मानसिकता कितलनी ओछी है। यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं बल्कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है।