भिलाई। छत्तीसगढ़ उड़सेना (सिन्हा) कलार समाज राजनितिक प्रकोष्ठ की बैठक कल सुबह 11 बजे सिन्हा भवन वार्ड क्रं.-12, सनातन नगर कोहका भिलाई में रखा गया है, जिसमें आगामी कलार महासम्मेलन 23 फरवरी 2023 को प्रदेश स्तरीय होना है जिसमें प्रदेश के स्वजातिय बंधुओ का कलार महासम्मेलन में समाज के लोगों का ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कर सम्मेलन को सफालतापूर्वक कार्यक्रम करने की तैयारी हेतु बैठक आहुत की गई है।
इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष के पदाधिकारी मंडलेश्वर के समस्त पदाधिकारी एवं मंच व समाज के स्वजातिय गण जो राजनिति के प्रति रूचि रखते है इस राजनितिक प्रकोष्ठ की बैठक में अवश्य व अनिवार्य रूप से उपस्थित होने आग्रह किया गया है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के प्रदेश संयोजक जोहन सिन्हा ने दी।




