स्पोर्टस डेस्क। दो वनडे मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज बांग्लादेश पर बसर पड़े। शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद ईशान किशन व विराट कोहली ने रिकार्ड 290 रनों की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है. ईशान किशन ने यहां दोहरा शतक जड़ दिया और बांग्लादेशी बॉलिंग के परखच्चे उड़ा दिए। ईशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
ईशान के साथ ही विराट कोहली ने भी 113 रनों की पारी खेलते हुए वनडे मुकाबलों में अपने शतकों सूखा खत्म किया। विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे। ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने 44 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बना लिए हैं। खेल अभी जारी है।
126 बॉल पर पूरा किया दोहरा शतक
टॉस ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया। जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए। ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। दोहरा शतक जड़ने के कुछ देर बाद ही ईशान किशन आउट हो गए और उनकी पारी 210 के स्कोर पर खत्म हुई। ईशान ने 131 बॉल में 210 रन बनाए। जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए वह किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

भारत के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी पारी
पहले नंबर पर रोहित शर्मा- 264, दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग- 219, तीसरे नंबर पर ईशान किशन- 210, चौथे व पांचवे नंबर पर रोहित शर्मा- 209 और 208 नाबाद पारियां है। वहीं वनडे क्रिकेट इतिहास में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर 200 नाबाद के नाम पर है।
विराट कोहली के साथ बनाया रिकॉर्ड
ईशान किशन और विराट कोहली की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास बनाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी हुई, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है. रनों के हिसाब से यह भारत की किसी भी विकेट के लिए तीसरी बड़ी पार्टनरशिप है, जबकि वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए यह चौथी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले दूसरे विकेट के लिए क्रिस गेल-सैम्युल्स- 372 रन, वेस्टइंडीज़ नाम जिम्बाब्वे 2015, सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़- 331 रन, भारत बनाम न्यूजीलैंड 1999, सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़- 318 रन, भारत बनाम श्रीलंका 1999 हैं।




