मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ की एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे चोर ने हाथ की सफाई दिखाई, लेकिन उसकी होशियारी ज्यादा दिनों तक काम नहीं आई। ज्वेलरी दुकान संचालक की शिकायत के बाद दुकान के सीसी टीवी फुटेज से चोर की पहचान हुई और आरोपी को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चोर के पास से चोरी के सभी जेवर भी बरामद कर लिए गए।
बता दें फव्वारा चौक मनेन्द्रगढ़ निवासी शैलेन्द्र सोनी ने 7 दिसंबर की शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बृजवासी ज्वेलर्स नाम से उनकी दुकान है। 7 दिसंबर सुबह 11 बजे एक शख्स पहुंचा और सोने का झुमका, लाकेट तथा टॉप्स दिखाने कहा। इस दौरान दुकान से उसको सामान दिखाने लगा। डिब्बे में 04 नग पैकेट अलग अलग पन्नी में सोने का आभूषण रखा था। ग्राहक सामान देखने के बाद चला गया। कुछ देर बाद देखने से पता चला कि एक प्लास्टिक के पैकेट में रखा सोने का झुमका 1 जोडी, सोने का लाकेट 14 नग, टॉप्स 4 जोड़ी गायब था।
सीसी टीवी फुटेज से पता चला कि लाकेट खरीदने आने वाले शख्स ने ही बड़ी ही सफाई से सामान चुरा लिय। चोरी गए आभूषण की कीमत लगभग 1 लाख 45000 रुपए के करीब है। शिकायत के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की और शेर खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से दुकान में चोरी किया गया सोने का झुमका, लाकेट, टॉप्स कीमती 1 लाख 45 हजार रुपए बरामद किया गया।





