रिसाली। नगर निगम द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयू के लोगों का राशनकार्ड बनाने की शुरुआत करेगा। ऐसे वृद्ध जिनका राशनकार्ड नहीं बना है उनका राशनकार्ड बनाने विशेष पहल की जाएगी। यह निर्णय रिसाली निगम के खाद्य विभाग प्रभारी सोनिया देवांगन की अध्यक्षता में हुई सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। सलाहकार समिति के सद्स्यों ने कहा कि राशनकार्ड बनाने में लेन देन की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करने वे आयुक्त से अनुशंसा भी करेंगे।
खाद्य विभाग सलाहकार समिति के सद्स्यों ने कहा कि बहुत से लोग ऐसे है जिनकी आयु 60 पार हो चुकी है। वे अकेले या फिर पति-पत्नी रहते है। मजदूर कार्ड भी नहीं है। वृद्धजनों को शासन की योजना राशनकार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे हितग्राहियों का बीपीएल राशनकार्ड बनाने निगम खाद्य विभाग के अधिकारियों से बैठक कर पहल करेगा। बैठक में पार्षद सद्स्य विनय नेताम, अनिल देशमुख, रंजीता बेनुआ, शीला नारखेड़े, पार्वती महानंद, हरिशचंद्र व राशनकार्ड प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
राशनकार्ड बनाने के लिए आवेदन निगम कर्मचारी अब पार्षद या हितग्राही से ही लेंगे। अन्य व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पार्षद सद्स्यों का कहना था कि इससे व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही आर्थिक लेन देन की शिकायत पर अंकुश लगेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीपीएल राशनकार्ड बनाने प्रस्तुत आवेदन की जांच सूक्ष्मता से की जाए। सत्यापन कार्य करने वाले कर्मचारी इस बात को अवश्य देखे कि आवास 1000 वर्ग फीट से कम जगह पर बना है कि नहीं। मजदूर कार्ड है कि नहीं। अगर हितग्राही किराए के झोपड़े में रहता है तो उससे किरायानामा अवश्य मांगे। दस्तावेज पूर्ण होने पर ही बीपीएल राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाए।





