चरोदा रेलवे कालोनी के जोन वन में अज्ञात व्यक्ति ने की करतूत
नाराज अंबेडकरवादियों ने कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा ज्ञापन
भिलाई। एक तरफ मंगलवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66 वीं परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, उसी रात किसी असामाजिक तत्व ने संविधान चौक पर लगाए गए बोर्ड पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं आरोपी ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों की प्रमुख बिंदुओं को प्रदर्शित करने वाले प्रस्तावना बोर्ड पर भी आपत्ति जनक शब्द उकेर दिया है। यह मामला चरोदा रेलवे कालोनी के जोन वन का है। आरोपी की करतूत से नाराज अंबेडकरवादियों ने आज जीआरपी चौकी चरोदा में एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी है।
चरोदा रेलवे कालोनी में सांस्कृतिक भवन के पास संविधान चौक बनाया गया है। इस चौक का लोकार्पण 26 नवंबर को संविधान दिवस पर रेलवे के डीआरएम संजीव् कुमार ने किया था। चौक पर संविधान चौक की पहचान प्रदर्शित करने एक बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रस्तावना को भी अलग से बोर्ड में प्रदर्शित किया गया है। बीते रात किसी सिरफिरे ने यहां लगाए गए बोर्ड पर कालिख पोत दिया है। आज इस बात की जानकारी मिलते ही अंबेडकर के अनुयाई और स्थानीय बौद्ध समाज के लोग मौके पर जुटे।

तक्षशिला बौद्ध कल्याण समिति भिलाई-3 के पदाधिकारी और सदस्यों ने इस मामले में जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के नाम जीआरपी चौकी में एक ज्ञापन सौंपा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निवेदन किया है। इस दौरान चन्द्रशेखर पाटिल अशोक तुरकर राजेश काम्बले नितीश खोब्रागढ़े संजय मेश्राम मिलिंद सहारे लोकेश रंगारी आनंद टेम्बुलकर भीमराव बोदलकर एवं मिलिंद चौहान सहित बड़ी संख्या में बौद्ध समाज के लोग उपस्थित थे। लोगों ने इस घटना को डॉ भीमराव अंबेडकर और उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अपमान निरुपित किया है।

गौरतलब रहे कि 6 दिसंबर को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। भिलाई – चरोदा के अंबेडकरवादियों ने हाल ही में बनाए गए संविधान चौक पर महापरिनिर्वाण मनाते हुए बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। आज सुबह जब उन्हें संविधान चौक पर लगाए गए बोर्ड पर कालिख पोतने की जानकारी मिली तो आक्रोश के साथ तनाव की स्थिति बन गई। जीआरपी ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।