भिलाई। सप्ताह भर पहले पावर हाउस बस स्टैंड से 3.50 लाख रुपए लेकर भागे नाबालिग को छावनी पुलिस लेकर लौट गई है। छावनी पुलिस की एक टीम नाबालिग को लेने 2 नवंबर को लेने रवाना हुई थी। इसके बाद कल्याण में सीडब्ल्यूसी की कस्टडी से नाबालिग फगेश्वर साहू को लेकर भिलाई वापस लौटी। वापस लौटने के बाद नाबालिक की CWC में काउंसलिंग में बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था इसलिए काम के इरादे से मुंबई चला गया था।
बता दें 30 नवंबर को जवाहर नगर निवासी नैना साहू ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने अपने 15 साल के भाई फगेश्वर साहू को 3 लाख 50 हजार रुपए देकर नवागढ़ भेजा था। नवागढ़ से पिता ने फोन किया कि फगेश्वर अभी तक नहीं लौटा। इसके बाद छावनी पुलिस ने अज्ञात द्वारा अपहरण की शंका से अपराध दर्ज कर नाबालिग की तलाश की। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बच्चे का पता चला।
पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद फगेश्वर कल्याण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हाथ लग गया। जीआरपी ने नाबालिग को बाल सरंक्षण आयोग को सौंप दिया। छावनी पुलिस की टीम 2 दिसंबर को मुंबई कल्याण रवाना हुई बाल कल्याण समिति से 5 दिसंबर को रेस्क्यू किया। मौके से पुलिस ने 2 लाख 53 हजार रुपए बरामद किया गया।





