दुर्ग. राजधानी रायपुर में विभिन्न सेक्टरों में 46 हजार नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाले मेगा एंप्लायमेंट फेयर के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब शिक्षित बेरोजगार 10 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में इस मेगा जॉब फेयर में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दुर्ग कलेक्टर ने बताया कि अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन दुर्ग जिले से आ चुके हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से और प्रशासनिक अमले के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक मेगा एंप्लायमेंट फेयर की जानकारी दी जा रही है। तेजी से लोग इसमें फार्म भर रहे हैं। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, दुर्ग निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
10 दिसंबर तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि, bit-ly/Jobfair-application लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन

इस मेगा फेयर के लिए आवेदन करने bit-ly/Jobfair-application लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। आवेदन 10 दिसंबर तक किया जा सकता है। जो 9 सेक्टर चिन्हांकित किये गये हैं उनमें एपारेल, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल, आईटी-आईटीईएस, हेल्थकेयर, टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी, लाजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्युरिटी आदि शामिल है। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ और इसके बाहर भी नियुक्तियां मिल सकेंगी। अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी रोजगार कार्यालय के श्री राहुल ध्रुव के मोबाइल नंबर 83499-34093 तथा श्री हरदेव खरे के मोबाइल नंबर 97136-50249 पर संपर्क कर सकते हैं।




