भिलाई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में उठाईगिरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में नंदिनी रोड़ चौरसिया होटल के पास एक एक्टिवा सवार उठाईगिरी का शिकार हो गया। दरअसल शख्स रुपए जमा करने हाउसिंगबोर्ड स्थित एसबीआई के सीडीएम जा रहा था। इस दौरान नंदिनी रोड शराब दुकान में दोस्त को पार्टी देने शराब निकालने गया और इधर उसके रुपए पार हो गया। शख्स को इसकी जानकारी बैंक के पास आने पर लगी। इस मामले में छावनी थाने में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जेपी चौक कैंप-2 निवासी श्याम कुमार यादव के साथ हुई। श्याम कुमार ने बताया कि इनके पिता राममिलन यादव ने 55000 रूपए बैंक में जमा करने दिए। इस दौरान इनका दोस्त ईश्वर 9000 अपने पास के 13000 कुल 77000 रुपए लेकर वही बैंक जा रहा था। रुपयो को ऑरेंज कलर के कैरीबैग में रखकर एक्टिवाकी डिग्गी में रखा था। इस दौरान अपने दोस्त ईश्वर के साथ हाउसिंग बोर्ड एसबीआई के सीडीएम मशीन तरफ जा रहा था।

रास्ते में इसका एक दोस्त विशु मिला और पार्टी देने बोला। तक श्याम कुमार शराब लेने नंदनी रोड के विदेशी शराब भट्टी गया। वहीं उसने डिग्गी से 500 रूपए निकालकर शराब खरीदा। इसके बाद चौरसिया होटल से चाय पार्सल कराने पहुंचा। होटल के बगल में अपनी एक्टिवा खड़ी कर और इसका दोस्त ईश्वर चाय पार्सल करवाने होटल गया और स्वयं गुटखा लेने चला गया। इसके बाद अपने दोस्त ईश्वर को केम्प 2 शीतला मंदिर भवन के सामने छोड़कर व विशु को शराब देकर अपने एक अन्य दोस्त विशाल को लेकर बैंक के लिए निकला। रास्ते में रुपए जमाने के लिए बैकुण्ठधाम मैदान में रुककर डिग्गी खोला तो उसमें रखे 76,500 कैरी बैग के साथ नहीं थे। इस मामले में छावनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
