भिलाई। शहर में 3 लाख 50 हजार रुपए के साथ नाबालिग लापता हो गया है। जवाहर नगर निवासी नाबालिग को उसकी बहन ने 3 लाख 50 हजार रुपए दिए और पावर हाउस बस स्टैंड के पास छोड़कर चली गई। 15 वर्षीय नाबालिग को यहां से नवागढ़ अपने माता पिता के पास जाना था लेकिन वह नवागढ़ नहीं पहुंचा। पिता के फोन करने के बाद नाबालिग की बहन ने पावर हाउस में अपने भाई की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर निवासी नैना साहू (19) ने 30 नवंबर को सुबह 11 बजे अपनी स्कुटी से छोटे भाई फानेश्वर साहू (15) को 3 लाख 50 हजार रुपए देकर मम्मी-पापा के पास नवागढ़ जाने के लिए पावर हाउस बस स्टेण्ड छोड़ा था। शाम को नैना साहू के पापा का फोन आया कि फानेश्वर अभी तक घर नहीं पहुंचा है। इसके बाद वह पावर हाउस बस स्टेण्ड पहुंची और आसपास काफी तलाश के बाद भी भाई का कुछ पता नहीं चला।
अपने भाई की पतासाजी के लिए आस पास एवं रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बच्चे का चेहरा लंबा, शरीर पतला दुबला, रंग सांवला, बाल काला, उंचाई करीबन 05 फीट 5 इंच है। काला जींस और काला शर्ट, काले रंग का ट्रेक शूट, सफेद चप्पल पहना है। पार्थी ने अपहरण की आशंका से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।





