भिलाई. अतिक्रमण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिलाई नगर निगम की टीम ने हुडको मार्केट में जेसीबी चलाया। सोमवार को जोन 5 क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने हुडको क्षेत्र में बैकलाइन पर कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई की। निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि/निगम की खाली जमीन पर अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण, अवैध कब्जा पर कार्रवाई करने निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सख्त निर्देश दिए हैं।
तोड़ा गया अवैध निर्माण
जोन 5 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखानसिंह सोरी ने बताया कि हुडको बी मार्केट में अतिक्रमण की शिकायत कलेक्टर जनचौपाल में लगाई गई थी। जिस पर कार्रवाई करने तोडफ़ोड़ की टीम हुडको पहुंची। जहां बी मार्केट में शॉप नंबर 14, 18, 19, 20 व 24 के व्यापारियों ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण कर कब्जा कर लिया था। जिससे कई तरह की परेशानी हो रही थी। टीम ने अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम तोड़कर ध्वस्त किया। दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाईश दी गई। बता दें कि अनाधिकृत कार्य करने वालों पर कार्रवाई करने विशेष दस्ते का गठन किया गया है, विशेष दस्ता ऐसे किसी प्रकरण की शिकायत या सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करती है।




