अजय देवगन की वेब सीरीज रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस का दूसरा सीजन आने वाला है। पहला सीजन देखने के बाद प्रशंसकों को रूद्र 2 का इंतजार था, जो अब खत्म होने वाला है। सीरीज के निर्माता ने इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। इसमें अजय का अभिनय और अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अब फिर वह अपने उसी अवतार में डिजिटल जगत में वापसी करने वाले हैं।
रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के निर्माता समीर नायर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर रुद्र के दूसरे सीजन के साथ वह जल्द ही वापसी करेंगे। समीर ने कहा, दूसरा सीजन लाने का इरादा तो पहले से ही था। हमारे पास एक शानदार आइडिया है। उस पर काम जारी है। अब मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म से इस बारे में बातचीत करनी है। उम्मीद है जल्द ही दूसरा सीजन आपके बीच होगा।
बता दें कि समीर नायर अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ भी हैं। अजय की रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले स्कैम 1992, क्रिमिनल जस्टिस, भौकाल और अब तनाव जैसी कई वेब सीरीज का निर्माण किया जा चुका है।

सीरीज में अजय ने डीसीपी रूद्रवीर सिंह का किरदार निभाया था, जो अपराधियों के दिमाग तक पहुंचने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसमें राशि खन्ना, ईशा देओल, अश्वनी कलसेकर, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी नजर आए। ईशा ने अजय की पत्नी शैला का किरदार निभाया, जो तलाक दिए बगैर किसी और के साथ लिव इन में है, वहीं राशि खन्ना (आलिया चौकसी) को सीरीज की पहली किलर के रूप में दिखाया गया।
रूद ब्रिटिश सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक है। इसका पहला सीजन 2010 में आया था, जिसमें अभिनेता इदरिस एल्बा मुख्य भूमिका में थे। रूद्र राजेश मापुस्कर की पहली थ्रिलर सीरीज है। इसमें कुल छह एपिसोड हैं और हर एपिसोड में रूद्रा नए मामले की गुत्थी सुलझाता दिखता है। एपिसोड दर एपिसोड उसकी निजी जिंदगी की परतें भी खुलती रहती हैं। यह सीरीज इस साल 4 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।