रायपुर. राजधानी रायपुर से लगे राजिम में एक सरकारी स्कूल में छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि मारपीट के बाद घायल चार छात्रोंं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह दोनों गुट लोहरसी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों के थे जिनमें पहले से कोई विवाद चला आ रहा था। मारपीट में चार छात्रों गंभीर चोटें आई है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य छात्र मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के उपरांत ही वारदात के कारणों का पता लग पाएगा।
स्कूल पहुंची पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहरसी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों गुटों में जमकर लात घूसे और पत्थरबाजी हुई है। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ है। सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गांव पहुंच कर स्थिति को काबू किया। खूनी संघर्ष में 4 छात्र घायल हुए जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। दो गुटों में मारपीट के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। घटना को लेकर पुलिस स्कूल प्राचार्य समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।