कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी खड़ा करने के बाद अब उनके शपथ से दोनों पार्टियों की नींद उड़ गई है। दरअसल समाज के प्रतिनिधि लोगों को शपथ अपने ही प्रत्याशी को वोट करने की शपथ दिला रहे हैं। आदिवासी निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व आइपीएस अकबर कोर्राम को जीत दिलाने पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव बैठक और समाज के लोगों को शपथ दिला रहे हैं।
बुलाई थी बैठक
25 नवंबर को सर्व आदिवासी समाज ने ब्लाक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के गोंड़ समाज भवन में सर्व आदिवासी समाज, गोंड़ समाज, हल्बा समाज के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, गायता पटेल की बैठक बुलाकर शपथ दिलाई। सर्व समाज ने बूढ़ादेव, शीतला मां, दंतेश्वरी मां को साक्षी मानकर शपथ ली कि समाज के प्रत्याशी को वोट करेंगे, गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। समाज के लिए काम करेंगे। अन्य राजनीतिक पार्टियों का प्रचार करते पाए जाने पर मेरे खिलाफ सामाजिक कार्रवाई की जाए। सामाजिक शपथ के बाद कांग्रेस और बीजेपी में काम करने आदिवासी समाज के लोगों का पसीना छूटने लगे हैं।

पांच दिसंबर को है वोटिंग
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में कांग्रेस-भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हैं। इधर आरक्षण कटौती से नाराज सर्व आदिवासी समाज अनोखे अंदाज में अपने प्रत्याशी का प्रचार कर रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार अकबर की ओर से भी जीत का दावा किया जा रहा है। समाज का कहना कि उप चुनाव में भानुप्रतापपुर का चुनाव जीत गए तो प्रदेश में माहौल बनेगा और अगले चुनाव में आदिवासी मुख्यमंत्री होगा।
