बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। शनिवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई और करीब घंटे भर हुई फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्र में ग्राम पोमरा और हल्लूर के आसपास डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसी सुमित्र, मटवाड़ा एलओएस रमेश एवं अन्य माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया। आज सुबह लगभग 7:30 से 7:45 बजे के मध्य पोमरा के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग गए। वहीं मुठभेड़ बाद घटना स्थल से 03 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष व एक महिला नक्सली होने की बात सामने आई है। साथ ही मौके से 303 रायफल, 315 रायफल और मस्कट बरामद किया गया। कार्रवाई के बाद पुलिस पार्टी आसपास सर्चिंग में लगी हुई है।
