रायपुर. छत्त्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों मे प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठकों की पदोन्नति और पदस्थापना में भ्रष्टाचार व लेनदेन में लिप्त जिला शिक्षा अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी मंच द्वारा विगत दिनों राजधानी पहुंचकर मंत्रालय एवं संचालनालय में प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव एवं संचालक, लोकशिक्षण संचालनालय की गई थी।
होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संचालक, लोकशिक्षण संचालनालय सुनील जैन ने प्रदेश के पांचों संभागों के संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग (ज्वाइंट डायरेक्टर) जेडी को पत्र लिखकर प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों के पदों पर पदोन्नति एवं पदस्थापना में भ्रष्टाचार व लापरवाही के संबंध राज्य के समस्त डीईओ के खिलाफ जांच कर जांच प्रतिवेदन तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा है।