भिलाई। नगर निगम भिलाई के कैंप क्षेत्र में डायरिया का डर लोगों के दिलो दिमाग में घर कर गया है। यहां गंदे पानी की सप्लाई से लेकर बदहालह सफाई व्यवस्था के कारण लगातार डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को निगम क्षेत्र के कार्यरत मितानिनों ने कैंप के डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर पहुंचकर पानी का सैंपल लिया। सैंपल की लैब में जांच कराई जाएगी और उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपेंगे।
बता दें कैंप क्षेत्र में इन दिनों डायरिया का प्रकोप है। डायरिया के कारण एक युवक व बच्चे की मौत होने के बाद निगम व जिला प्रशासन के जिम्मेदार क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे। यहां की बदहाल व्यवस्था के बाद निगम प्रशासन ने खाना पूर्ति करना शुरू कर दिया। गुरुवार को यहां सफाई अभियान चलाया गया। हालांकि कि यहां के हालाज इतने बदतर है कि कभी कभी सफाई कराने से काम नहीं चलेगा। नियमित सफाई के साथ ही यहां नालियों से होकर गुजरने वाले पाइप लाइन को बदलना निगम की बड़ी चुनौती है।

घर-घर से लिया गया पानी का सैंपल
कैंप क्षेत्र से लगातार डायरिया के मरीज सामने आ रहे थे लेकिन निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बच्चे सहित दो की मौत के बाद निगम व जिला प्रशासन जागा। गुरुवार को सफाई के बाद अब शुक्रवार को पानी का सैंपल लिया गया। पानी का सैंपल लेना भी निगम की खानापूर्ति का हिस्सा ही है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि यहां सफाई के साथ पानी सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। अन्यथा ऐसी स्थिति हर बार सामने आएगी।
