बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में घुसने से रोकने पर थर्ड जेंडर्स ने जमकर हंगामा कर दिया। एक थर्ड जेंडर तो मर्यादा लांघते हुए आरपीएफ जवानों के सामने ही निर्वस्त्र हो गया। हंगामा करते हुए जवानों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए भद्दे कमेंट करने लगे। माहौल बिगड़ता देख थर्ड जेंडर्स के दल को स्टेशन से खदेडऩे लिए आरपीएफ को बल का प्रयोग करना पड़ा। निर्वस्त्र हुए थर्ड जेंडर पर पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ट्रेनों में थर्ड जेंडर द्वारा यात्रियों से दुव्र्यवहार की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए आरपीएफ कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई करते हुए ट्रेनों से थर्ड जेंडर को खदेड़ रही है।
कर रहे कार्रवाई
आरपीएफ की लगातार हो रही कार्रवाई को देखते हुए थर्ड जेंडर का दल बुधवार को रेलवे स्टेशन में घुसने का प्रयास करने लगा। आरपीएफ की सख्ती के आगे थर्ड जेंडर की जब दाल नहीं गली तो उनका दल आरपीएफ के जवानों को कोसने लगा। इस दौरान एक थर्ड जेंडर ने निर्वस्त्र होकर आरपीएफ के जवानों से गाली गलौज करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
RPF पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने थर्ड जेंडरों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि यात्री हमारे भगवान हैं उन्हें परेशान करने नहीं दूंगा, लेकिन उनमें से एक रजिया, पोस्ट प्रभारी को ही गाली देने लगी। पोस्ट प्रभारी से गाली गलौज होती देख आरपीएफ के जवान भी हरकत में आ गए और बल प्रयोग शुरू कर दिया। बल प्रयोग होने पर थर्ड जेंडरों का दल भागने लगा। वहीं निर्वस्त्र होकर हंगामा कर रही रजिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
