भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट के सामने लगने वाले चायना मार्केट में शुक्रवार को जमकर बवाल हो गया। यहां दुकान लगाने वाले दुकान व्यापारी आपस में ही उलझ गए। जगह को लेकर विवाद देखते-देखते इतना बड़ गया कि व्यापारियों ने एक दूसरे को मारने के लिए लॉठी, डंडे और रॉड निकाल लिए। इससे वहां मौजूद ग्राहक सहम गए। कई ग्राहक बिना खरीदी किए ही मार्केट से बैरंग लौट गए।

बीएसपी प्रबंधन से कर्मियों ने की मांग
व्यापारियों की इस लड़ाई से मार्केट में खरीदारी करने ग्राहकों में भय का वातावरण निर्मित हो गया। बीएसपी कर्मियों व यूनियन नेताओं ने बीएसपी प्रबंधन से चायना मार्केट को बंद करवाने की मांग करते हुए कहा कि मुफ्त की जगह में व्यापार करने व आपस मे लड़ाई झगड़ा करने से इस्पात नगरी का माहौल बिगड़ रहा है। इसलिए ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।




