रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर अपनी नियुक्ति के बाद पहली बार सोमवार को रायपुर पहुंचे हैं। वे चार दिन तक यहां रहकर संगठन को मजबूूत करने के लिए प्रदेश के सभी शीर्ष पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। साथ ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मॉनिटरिंग भी करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस के लगाए आरोप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नेताम पर लगा रेप का आरोप झूठा है। साथ ही कहा कि कांग्रेस तीन साल से सोई थी क्या?
छत्तीसगढ़ में होगी भाजपा की वापसी
ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। बड़ी-बड़ी चुनौती हमने देखी है, यहां कोई चुनौती नहीं। यूपी-गुजरात को भी चुनौती कहा जाता था हमने करके दिखाया, आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्णत: जीतेगी और स्थाई सत्ता रहेगी। प्रदेश भाजपा प्रभारी अगले चार दिनों तक मैराथन बैठक लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर मौजूदा राजनीतिक हालातों की जानकारी लेंगे