कांकेर. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कथित नाबालिग से रेप मामले का खुलासा करने के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी के उम्मीदवारी को निरस्त करने की मांग की है। सोमवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा प्रत्याशी की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। साथ ही ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी पुलिस को भी ज्ञापन दिया है।
यह है पूरा मामला
भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार और पीडि़ता को देह व्यापार में धकेलने का मामला दर्ज है। ये आरोप लगाने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मरकाम ने रविवार को भानुप्रतापपुर में एक पत्रकारवार्ता लेकर इस अपराध से जुड़े दस्तावेज भी सार्वजनिक किए।
2019 का है मामला
पीसीसी चीफ मरकाम ने बताया कि यह मामला झारखंड के जमशेदपुर जिले के थाने टेल्को में दर्ज है, जिसमें 15 वर्ष की एक पीडि़ता ने थाना टेल्को में अपराध दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके साथ आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया था, जिसका नाम अपनी डायरी में लिखा था। इस मामले में कुल 22 आरोपी बनाए गए हैं, इसमें ब्रहानंद नेताम का नाम 10 वें नबर पर है। उनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज है। लेकिन नेताम ने चुनावी शपथपत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है।