श्रीगंगानगर। देश की रक्षा करने वाले जवानों में कोई ऐसे भी निकल आते हैं संगीन अपराध कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर में सामने आया है। यहां पर बीएसएफ के तीन जवानों ने एक डेयरी मालिक व उसके कर्मचारी के साथ मिलकर युवती का गैंगरेप कर दिया। युवती डेयरी में दूध लेने पहुंची थी और इस दौरान यह कांड हुआ। पीडित युवती ने शनिवार को थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि आरोपी जवान अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती रायसिंहनगर में रह रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम को दूध लेने डेयरी पर गई थी। डेयरी पहुंचने के बाद डेयरी संचालक वेदप्रकाश व उसके कर्मचारी संजय कुमार ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बीएसएफ के तीन जवानों को बुला लाए। इसके बाद पांचों ने देर रात 1 बजे तक युवती से बारी बारी दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती को लगभग पांच घंटे तक कमरे बंद रखा गया।
घटना के बाद बीएसएफ के जवानों व डेयरी संचालक ने इसकी जानकारी किसी को न देने की धमकी दी थी। किसी तरह डेयरी से निकलने के बाद युवती ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। मामले में पुलिस ने डेयरी संचालक व उसके कर्मचारी को हिरासत में लिया गया। चुंकि मामला बीएसएफ के जवानों से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने हायर अथॉरिटी से अनुमति लेकर बीएसएफ के जवानों को भी थाने बुलाया है। हालांकि अभी तक किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।