रायपुर. राजधानी रायपुर के खमतराई इलाके में आधी रात को एक ट्रांसपोर्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को ट्रक के नीचे फेककर भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ संदेहियों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
मनेंद्रगढ़ का रहने वाला था मृतक
पुलिस के मुताबिक मनेंद्रगढ़ निवासी ट्रांसपोर्टर वीरेंद्र सिंह की ट्रक रायपुर में भी चलती है। ट्रांसपोर्ट नगर में उसकी ट्रकें खड़ी होती है। वह बीच-बीच में ट्रकों के बारे में जानकारी लेने रायपुर आता-जाता था। बुधवार की रात भी वह रायपुर पहुंचा था और ट्रांसपोर्ट नगर में ठहरा था। गुरुवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया और भारी औजार से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
चोट के निशान
सीएसपी उरला राजीव शर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान हैं। सिर व अन्य स्थानों पर भी चोट पाए गए हैं। मामले की जांच चल रही है। कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
