रायपुर। राजधानी में शुक्रवार दोपहर को लाखोली के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बुलेरो बुरी तरह से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गया। ट्रक के पिछले हिस्से में बुलेरो बुरी तरह फंस गई। मौके पहुंचे लोगों ने बड़ी मुश्किल से चालक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लाखोली के पास नेशनल हाइवे के किनारे वेस्ट बंगाल पासिंग ट्रक क्रमांक WB 23, E 4657 का चालक पार्क किया हुआ था। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार बुलेरो क्रमांक OD 17, U 5872 ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेरों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही है कि हादसे में चालक सिर्फ घायल हुआ जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुलेरो चालक को अचानक चक्कर आया और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
