भिलाई। बाल दिवस के मौके पर दुर्ग पुलिस ने बच्चों के लिए अनोखी पहल की है। सुपेला थाने में एक दिन के लिए चौथी कक्षा की छात्रा को थाना प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर बच्ची से थाने की गतिविधियों को संचालित किया और पुलिसिंग की जानकारी भी ली। इस दौरान आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे और इस कार्यक्रम में भाग लिया।
बता दें सोमवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई जा रही है। उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस असवर पर दुर्ग जिले के सुपेला थाने में विशेष कार्यक्रम हुआ और इसमें एक दिन के लिए स्कूली छात्रा को थाना प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर शिव पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा श्रृष्टि वर्मा एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाई गई।
इस मौके पर सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बच्ची से थाना संचालित करवाया। इस दौरान छात्रा श्रृष्टि को पहले थाना प्रभारी की सीट पर बिठाया गया। इसके बाद पूरे थाने का भ्रमण करवाया गया। थाने में मौजूद सभी कक्षों का भ्रमण करने के बाद यहां की कार्यशैली से अवगत कराया गया। छात्राओं को रोजनामचे की जानकारी भी दी गई। एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनकर छात्रा भी काफी रोमांचित दिखी। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप भिलाई नगर सीएसपी व प्रशिक्षु आईपीएस निखिल रखेजा विशेष रूप से मौजूद रहे।





