भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में सौतेला पिता की काली करतूत सामने आई। 9 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया। गनीमत यह थी कि बगल के मकान में ही बच्ची का पिता भी रहता था जिसने चीख पुकार सुनने के बाद बाद दौड़कर अपनी बेटी को बचाया और इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के तहत रहने वाली एक महिला ने आपसी अनबन से तंग आकर अपने पति को छोड़ दिया और दूसरे युवक के साथ बगल के मकान में रहने लगी। महिला अपने साथ 9 साल की बच्ची को भी रखा था। बच्ची अपनी मां व सौतले पिता के साथ रहने लगी थी। घटना शनिवार की बताई जा रही है। बच्ची की मां घर से बाहर गई थी तो मौके पर फायदा उठाकर सौतेला पिता बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया।
बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर बगल में रह रहा उसका पिता पहुंच गया और उसने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद जब महिला लौटी तो बच्ची के पिता ने पूरी घटना बताई। यह सुनने के बाद महिला को भी बड़ा झटका लगा और वह बच्ची को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।