भिलाई। केपीएस कुटेला भाटा के बाद शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कृष्ण पब्लिक स्कूल की बस पलट गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं बस का चालक घायल है घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बस में कोई भी छात्र नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। हालांकि बस पलटने से कंडक्टर मोरध्वज की मौत हो गई वहीं चालक दिनेश घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल (केपीएस) सुंदर नगर का स्कूल वाहन बच्चों को छोड़कर शनिवार शाम को वापस स्कूल आ रहा था। वाहन को कुटेलाभाठा निवासी दिनेश कुमार डहरिया (35 साल) चला रहा था। बस में केवल चालक और उसका हेल्पर बजरंगपारा कोहका निवासी मोरदध्वज साहू (45 साल) ही थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौड़ी रोड होने से ड्राइवर वाहन को काफी तेज चला रहा था। जैसे ही गाड़ी आर्य नगर कोहका के पास पहुंची ड्राइवर गाड़ी का संतुलन खो बैठा। उसने सामने से जा रहे स्कूटी चालक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की स्कूटी चालक दूर जा गिरा। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और चालक का पैर टूट गया। वहीं मिनी बस हवा में लहराते हुए नाले में जा गिरी। इससे हेल्पर मोरध्वज की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है।




