रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की लाशें यहां के जंगल में पेड़ पर लटकती मिली। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। शवों की स्थिति काफी खराब थी। पुलिस ने अनुमान जताया है कि लाशें 8 से 10 दिन पुरानी हो सकती है। फिलहाल शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी मिल पाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में पेड़ पर दो शव लटक रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो शवों की शिनाख्त शुरू की। पुलिस ने दोनों की पहचान भी कर ली। युवक-युवती नवापारा वार्ड क्रमांक 2 के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और परिवार वालों इनके रिश्ते सें खुश नहीं थे। दोनों ने करीब 8 से 10 दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की थी और इनके शव अब मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।