बिलासपुर. दुर्ग, भिलाई, रायपुर के बाद अब उठाईगिरी की एक बड़ी वारदात बिलासपुर में हुई है। जहां एक प्राइवेट कंपनी का मैनेजर 5 लाख 68 हजार रुपए की उठाईगिरी का शिकार हो गया। उठाईगिरी गैंग के बदमाशों ने मैनेजर को कपड़े में कीड़े होने का झांसा दिया और पलक झपकते ही नोटों से भरा बैग बाइक में उठाकर ले गए। मैनेजर कुछ समझ पाता इसके पहले गैंग आंखों से ओझल हो गया था। घटना बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की है।
बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था मैनेजर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिलासपुर व्यापार विहार स्थित राधेश्याम इंटरप्राइजेस का मैनेजर विक्की पैगवार शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे सेंट्रल बैंक में रुपए निकालने गया था। बैंक से उसने चार लाख रुपए निकाले। इसके बाद वह तितली चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक गया। वहां भी उसने एक लाख 68 हजार रुपए निकाला। रुपयों को बैग में रखकर वह सिरगिट्टी की तरफ जाने के लिए निकला था।
ऐसे दिया गैंग ने झांसा
पुलिस ने बताया कि मैनेजर बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था। रास्ते में वह जूस पीने के लिए रूका। तभी वहां बाइक सवार दो युवक आए और उसके कपड़े में कीड़े होने का झांसा दिया। मैनेजर ने जैसे ही अपना बैग उतार कर कीड़े में उलझा, तब तक बाइक सवार बदमाश उसका बैग उठाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।