कवर्धा. नाबालिग से रेप का आरोपी विचाराधीन कैदी जेल प्रहरी और स्टाफ को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कबीरधाम एसपी ने एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार सिंह, आरक्षक तोरन चंद्रवंशी, मृत्युंजय पाली, प्रदीप जायसवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।
दीवार फांदकर फरार हो गया कैदी
विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगडऩे के बाद उसे 7 नवंबर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। 10 नवंबर की शाम विचाराधीन कैदी ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और अस्पताल की दीवार फांदकर फरार हो गया था। जब लंबे समय तक वह टॉयलेट से नहीं लौटा तब उसके फरार होने की बात सामने आई। फिलहाल अभी भी कैदी पुलिस पकड़ से बाहर है।
पुलिस ने किया इनाम घोषित
विचाराधीन कैदी सन्नी चौरसिया (20 वर्ष) को 31 अक्टूबर को कुकदूर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अस्पताल से फरार विचाराधीन कैदी को पकडऩे के लिए पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी ये बंदी दिखे, तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। फरार विचाराधीन कैदी सन्नी चौरसिया मूल रूप से सारंगपुर, थाना फतेहाबाद, जिला आगरा (यूपी) का निवासी है। अभी वो न्यायिक हिरासत में कवर्धा जिला जेल में बंद था।
