श्रीकंचनपथ, डेस्क। कर्ज के बोझ व लेनदारों की धमकियों से तंग आकर एक शख्स से परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना बिहार नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला की है। यहां रहने वाले केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ जहर खा लिया। इससे पति पत्नी सहित तीन बच्चों की मौत हो गई वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाने वाले केदार गुप्ता पर 10 से 12 लाख रुपए का कर्ज था। उन्होंने व्यवसाय के नाम पर बाजार से ही कर्ज उठाया था। बताया जा रहा है कि कर्ज वसूली के लिए केदार गुप्ता पर काफी दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने कुछ समय भी मांगा लेकिन लेनदार लगातार दबाव बना रहे थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर केदार गुप्ता अपने परिवार के साथ मजार के पास पहुंचे और सभी ने जहर खा लिया। जगहर खाने से केदार लाल गुप्ता, उसकी पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी मौत हो गई। वहीं एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है। साक्षी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से पटना रेफर किया गया है।
जहर खाने से पहले वीडियो भी बनाया
नवादा नगर पुलिस ने बताया कि कि जहर खाने से पहले मृतक केदार गुप्ता के बेटे प्रिंस ने एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो में उसने कहा कि उनके परिवार पर काफी कर्ज का बोझ है और लेनदार लगातार वसूली के परेशान कर रहे हैं। लेनदार समय नहीं दे रहे जिसके कारण सभी ने जहर खाने का फैसला कर लिया है। फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है।