नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड के कोहकामेटा थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना गुरुवार सुबह की है। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान बैरक पहुंचे तो वहां हेड कांस्टेबल का खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धमतरी का रहने वाला था जवान
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना में पदस्थ था। उसने अपनी सर्विस इंसास रायफल से खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक प्रधान आरक्षक अरुण कुमार उइके (40) शिवपुरी, जिला धमतरी का निवासी था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है।




