भिलाई. भिलाई स्मृति नगर में रहने वाले युवा सिंगर निलेश डेहरे की उसके ही मुंहबोले मामा ने अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे बोरियों में भरकर नदी में बहा दिया था। युवा सिंगर की गुमशुदगी की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल डिटेल खंगाला तो आखिरी लोकेशन सिमगा मिला। इसी आधार पर पुलिस ने संदेहियों पर शिकंजा कसा तब जाकर हत्या का यह राज खुला। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर महासमुंद के जंगल से शव का एक हिस्सा बरामद किया है।
भिलाई में किराए से रहता था व्यवसायी
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मृतक मूलत: बेमेतरा का निवासी था। वह स्मृति नगर में किराए के मकान में रहता था। वह 7 अक्टूबर से गायब था। 17 अक्टूबर को परिजनों ने स्मृति नगर चौकी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के मामा मोंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तब उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
फॉर्म हाउस में जमकर पीटा
आरोपी मामा ने बताया कि उसने अपने छह दोस्तों के साथ मृतक को जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को तीन बोरियों में भरकर शिवनाथ में नदी में बहा दिया था। एक बोरी को आरोपी ने जंगल में फेक दिया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वारदात के अन्य पहलुओं का खुलासा करेगी।