रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के एक बदमाश कांस्टेबल को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। युवती ने रायपुर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस के पास शिकायत की। शिकायत के बाद आरपीएफ ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम उमाकांत पांडे है और वह रायपुर के माना स्थित VIP बटालियन में पदस्थ है। छेड़छाड़ की शिकार युवती ने बताया कि वह अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थी। बैकुंटपुर रेलवे स्टेशन पर कांस्टेबल उमाकांत पाण्ड़ेय ट्रेन में चढ़ा। युवती बी-1 कोच में बैठी थी और उमाकांत भी युवती के पास बैठ गया। अकेली युवती को देखकर उमाकांत की नीयत बिगड़ गई और वह उससे छेड़छाड़ करने लगा।

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि कांस्टेबल उमाकांत ने बहाने से उसकी कमर में हाथ डाला और फोन पर दिखावे के लिए अश्लील बातें भी कर रहा था। युवती ने बताया कि वह घबरा गई थी और मुंह दूसरी तरफ कर सो रही थी। इसके बाद उसने पास आकर छूना शुरू कर दिया और अपना प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरते हुए दिखाने की कोशिश करने लगा। यही नहीं विरोध करने पर वह पुलिस कांस्टेबल होने का धौंस भी दिखाने लगा था। इसके बाद युवती ने ट्रेन में ही आरपीएफ जवानों को इसकी शिकायत की। आरपीएफ जवानों ने उसे अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। इधर रायपुर में शिकायत होने के बाद केस डायरी बिलासपुर भेजी गई और इसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल को वीआईपी बटालियन पहुंचकर गिरफ्तार किया।
