मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया से जुड़े सितारे अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। सितारों की लाइफस्टाइल के बारे में भी लोग जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं, अक्सर इन सितारों को पार्टियों में देखा जाता है और कुछ को नशे की हालत में भी कैमरे में कैद किया गया है। लेकिन दूसरी ओर इंडस्ट्री में ऐसे भी सितारे हैं, जो असल जिंदगी में शराब का सेवन नहीं करते और करोड़ों रुपये के शराब के विज्ञापनों को भी ठुकरा देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शराब से कोसों दूर रहते हैं।
अमिताभ बच्चन:- इस लिस्ट में पहला नाम आता है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का। फिल्मों में शराबी का किरदार निभा चुके बिग बी असल जिंदगी में शराब और पान मसाले को हाथ तक नहीं लगाते। इसके अलावा वह विज्ञापन को भी ठुकरा चुके हैं। उनका मानना है कि जो चीज वह खुद नहीं करते उसका विज्ञापन कैसे कर सकते हैं।
अभिषेक बच्चन:- अभिषेक बच्चन भी अपने पिता अमिताभ बच्चन के कदमों पर चल रहे हैं और शराब नहीं पीते। अभिषेक का मानना है कि अच्छी डाइट से हम स्वस्थ रह सकते हैं और अगर एक बार नशे की लत लग तो वह गलत है। इसके अलावा वह नशे से जुड़े विज्ञापनों से भी दूर रहते हैं।
जॉन अब्राहम:- जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं और ऐसे में वह नशे से दूरी बना कर रखते हैं। इसके साथ ही अभिनेता शराब या पान मसाले के विज्ञापनों से भी दूरी बनाकर रखते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा:- सिद्धार्थ मल्होत्रा को अक्सर ही पार्टियों में देखा जाता है। लेकिन वह सिगरेट और शराब से कोसों दूर रहते हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने खुद किया था कि पंजाबी परिवार से होने के बाद भी वह शराब को हाथ तक नहीं लगते।
अक्षय कुमार:- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह सुबह जल्दी उठते हैं और किसी पार्टी का भी हिस्सा नहीं बनते। इसके साथ ही वह हर तरह के नशे से दूर रहते हैं।
शिल्पा शेट्टी:- बॉलीवुड की फिट अभिनेत्रियों में शुमार शिल्पा शेट्टी भी अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। ऐसे में वह किसी भी तरह का नशा नहीं करतीं।
परिणीति चोपड़ा-सोनम कपूर:- परिणीति चोपड़ा अपनी सेहत का काफी ध्यान रखती हैं और ऐसे में वह शराब और सिगरेट से कोसों दूर रहती हैं। वहीं, सोनम कपूर भी किसी भी तरह का नशा नहीं करतीं।