रायपुर। राजधनी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में शुक्रवार देर रात को भीषण आग से आसपास के लोग दशहत में आ गए। यहां के एचपीसीएल के रिफिलिंग प्लांट के सामने शराब दुकान के पास ट्रक रिपेयरिंग और बॉडी बनाने वाले गैरेज में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने सफलता मिली। आग लगने से यहां पर पूरा गैरेज जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एचपीसीएल के रिफिलिंग प्लांट के सामने गैराज में आग लगने से लोग काफी घबरा गए थे। रिफलिंग प्लांट होने के कारण आसपास कई टैंकर भी खड़े थे। लोगों में दहशत इस बात की दिखी कि यदि आग टैंकरों तक पहुंच जाती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। नेशनल हाईवे पर हुए इस भयानक नजारे को देखने सैकड़ों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आसपास लोगों को दूर हटाया और आग पर काबू पाया।




