रायगढ़. छत्तीसगढ के रायगढ़ के सरिया में एक व्यापारी ने अपने घर में पाकिस्तानी झंडा फहराया था। जिसकी सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फल व्यवसायी के घर से पाकिस्तानी झंडा जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने फल व्यापारी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
इसलिए की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक आदमी ने फोन पर सूचना दी कि सरिया में फल व्यवसाय करने वाले मुस्ताक खान ने अपने घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फल व्यवसायी के घर लगे पाकिस्तानी झंडे को जब्त किया। साथ ही सामाजिक सौहाद्र नहीं बिगड़े इसके लिए फल विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी व्यापारी से पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके किसी आतंकी संगठन से संबंध तो नहीं इस दिशा में भी जांच की जा रही है।