भिलाई। दुर्ग पुलिस की ऑनलाइन सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने कोहका हाउसिंग बोर्ड के एक सूने मकान में चल रहे ऑनलाइन सट्टे खुलासा किया है। यहां पर पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ों के लेनदेन का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से 2 लैपटॉप, 9 मोबाईल व सट्टा का हिसाब किताब की रजिस्टर बरामद की है जिसमें करोड़ों के लेनदेन का जिक्र है।
इस मामले का खुलासा करते हुए डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्मृति नगर चौकी एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका के मकान में महादेव ऐप से सट्टा खिला रहे तीन गुर्गों को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि महादेव आईडी लेकर ऐप के माध्यम से आन लाईन सट्टे का संचालन किया जा रहा है। उनके ब्रांच द्वारा वेबसाईट के माध्यम से आम लोगों को सट्टाखेलने हेतु आईडी उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे है। ब्रांच द्वारा आन लाईन सट्टा खिलाया जा रहा था। यहां पर करोड़ो रुपए के अवैध लेनदेन का पता चला है।
यहां पर ऑनलाइन सट्टा का सेटअप कैंप 1 भिलाई निवासी नसीम खान द्वारा चलाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने कैंप 1 निवासी मुकेश कुमार, दीपक उर्फ दीपू तथा श्रीकांत उर्फ चिन्ना को गिरफ्तार किया है। खासबात यह है कि इस ब्रांच को तीन दिन पहले ही नागपुर(महाराष्ट्र) से भिलाई शिफ्ट किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक युवराज देशमुख, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, जयनारायण यादव, आशीष यादव, तुषार कुमार, जी. लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा।