उज्जैन। छोटे बच्चों के लिए घरों में बना साड़ी का झूला तो देखा होगा। छोटे बच्चे के लिए बना यह झूला एक बच्ची के लिए काल बन गया। घटना उज्जैन शहर की है। 10 साल की बच्ची साड़ी के झूले में झूल रही थी और इस दौरान खेल-खेल में बच्ची की गर्दन झूले में ऐसी फंसी कि उसके लिए फांसी का फंदा बन गया। घरवालों ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद बच्ची को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी नरेश देवांगन की 10 वर्षीय बेटी उर्वशी उज्जैन के मायापुरी में रहने वाले अपना मामा शैलेन्द्र देवास के घर पर गई थी। नवरात्री के दौरान वह अपनी मां के साथ मामा के घर पहुंची थी। घर में बच्चे के लिए दूसरी मंजिल पर साड़ी का झूला बांधा गया था जिसमें उर्वशी भी झूलती थी। रविवार को घर पर दिवाली की सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान उर्वशी ऊपर जाकर झूले में झूलते हुए गोल गोल घूमने लगी।
इस दौरान उसकी गर्दन फंस गई और छटपटाते हुए बेहोश हो गई। काफी देर तक बच्ची नीचे नहीं आई तो उसकी मां उसे देखने ऊपर पहुंची तो नजारा देख बदहवास हो गई। बच्ची की गर्दन झूले में फंसी हुई थी और वह बेहोश थी। झूले से बच्ची को निकालकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।