इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने घर पर फंखे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किया बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है। एफएसएल की टीम ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है एक्ट्रेस काफी डिप्रेशन में थी और बीते एक साल से मायानगरी मुंबई की जगह इंदौर में ही रह रही थी।
इंदौर की तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक्ट्रेस का घर है। पुलिस ने बताया है कि साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर में वैशाली ठक्कर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। रविवार सुबह एक्ट्रेस का शव बरामद किया गया है। एक्ट्रेस 7 साल से मायानगरी मुंबई में रहने के बाद वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में ही आकर रहने लगी थीं। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है सुसाइड नोट से पता चला है कि एक्ट्रेस का किसी से अफेयर चल रहा था। बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद वैशाली का दिल टूट गया और इसलिए उन्होंने फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड नोट को डिस्क्लोज नहीं किया है।
वैशाली ठक्कर की पढ़ाई-लिखाई इंदौर के ही स्कूल कॉलेज में हुई है, जबकि उनका परिवार मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर का रहने वाला है। उन्होंने इंदौर के ही ईएमआरसी से पढ़कर एंकरिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाया था। उसके बाद मुंबई का रुख किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा। एक्ट्रेस ने कई सिरियल्स में काम किया है। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सीमर की, मनमोहिनी, सुपर सिस्टर्स, विष और अमृत जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। वैशाली ठक्कर ने पिछले साल अप्रैल में मिस्टर अफ्रीका का खिताब जीत चुके डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई भी की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और यह सगाई एक महीने बाद ही टूट गई थी।