भिलाई। हेल्थ डिपार्टमेंट का अफसर बताकर स्पर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर को धमकाने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अपराध दर्ज होने के बाद शातिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। तीन दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को इनपुट मिला और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ देर में सुपेला पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।
बता दें 11 अक्टूबर को स्पर्श हॉस्पिटल के डॉ संजय गोयल के केबिन में एक शख्स जबरन घुसा और खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट का अफसर बताते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। शातिर ने डॉक्टर को धमकाते हुए कहा कि अस्पताल में गड़बड़ियां हो रही है। शातिर ने अस्पताल को ताला लगाने की धमकी देते हुए पांच लाख की डिमांड की। हालांकि डॉक्टर इसके झांसे में नहीं आए और खतरा भांपकर शातिर वहां से भाग गया था। इसके बाद कॉल करने पर शातिर अपने आप को ईडी का अफसर बताने लगा और रेड में होने की बात भी। इस मामले में 12 अक्टूबर को स्पर्श हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एफआईआर के तीसरे दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सुपेला पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।