रायगढ़। बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार शनिवार को रायगढ़ पहुंचे। यहां वे अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए हैं। शनिवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से अक्षय कुमार जिंदल के एयरस्ट्रिप पर उतरे। रायगढ़ में वे चार दिन रहेंगे और इस दौरान वे अपनी फिल्म का शेड्यूल पूरा करेंगे। अक्षय कुमार के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर जिंदल एयर स्ट्रिप पर उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा।
बता दें छत्तीसगढ़ में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल पहले ही बन चुका था। रायगढ़ में अक्षय कुमार साउथ की रिमेक फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा हैं जो एक दिन पहले रायगढ़ पहुंच थी। रायगढ़ में तमिल की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु की हिन्दी रीमेक की शूटिंग होगी और इसी फिल्म के लिए अक्षय कुमार रायगढ़ पहुंचे। साउथ की यह फिल्म नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभनेत्री राधिका मदान व परेश रावल भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए लगभग 40 लोगों की टीम पहुंची।
तमिल में एक्टर सूर्या ने निभाई थी मुख्य भूमिका
अक्षय कुमार जिस तमिल फिल्म की रिमेक की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंचे हैं उसकी मूल तमिल फिल्म में एक्टर सूर्या ने मेन लीड किया था। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि हवाई जहाज की यात्रा गरीब आदमी भी कर सकता है। सूर्या इस फिल्म में गरीओं को हवाई यात्रा कराने के लिए खुद की एयर कंपनी डालते हैं और एक रुपए में हवाई यात्रा कराते हैं। इस फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु भाषा में आकाशम मी हद्दू रा नाम से डब किया गया था। इस फिल्म को मलयालम में भी डब किया गया। साउथ में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया।
एयर स्ट्रिप पर होगी शूटिंग
अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ के एयर स्ट्रिप को चुना गया है। प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म की शूटिंग के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन से चार दिनों की अनुमति मांगी है इस दौरान फिल्म की शूटिंग एयर स्ट्रिप व शहर की सड़कों पर होगी। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ने ही मूल फिल्म को भी बनाया था। बताया जा रहा है कि रायगढ़ में शूटिंग के लिए प्रोडक्शन टीम ने स्थानीय कलाकारों को भी लिया है और शुक्रवार को उनका ऑडिशन भी हुआ। फिल्म को वास्तविकता का लुक देने के लिए प्रोडक्शन टीम कुछ नए लोकेशन्स पर शूट कर रही है और इनमें से एक रायगढ़ को चुना गया।