कार्यकर्ताओं में जान फूंकने पहुंचे रविभगत, चौक-चौराहों पर शानदार स्वागत
भिलाई । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि वे आज यहां से वादा करके जा रहे हैं कि भाजपा की विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी होगी। अपने वरिष्ठों के साथ मिलकर तय रणनीति के साथ वे युवाओं के साथ काम करेंगे। खुर्सीपार चौक पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि यहां के युवा नेता युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं और महादेव के नाम का सहारा लेकर गलत काम कर रहे हैं। यह किसी से छुपा नहीं है। श्रीकंचनपथ न्यूज से चर्चा में प्रदेशअध्यक्ष रवि भगत ने प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई पर कहा कि जिन्होंने गलत किया है उनके यहां छापा पड़ रहा है। मुख्यमंत्री बेमानों से सहानुभूति क्यों रख रह हैं। मुख्यमंत्री के आरोप पर उन्होंने कहा कि ईडी और आईटी भाजपा की संस्था नहीं है। जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों न हो।
जो काम करेगा टिकट मिलेगा
विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए जाने की बात पर रवि भगत ने कहा कि केवल युवा होने से टिकट नहीं मिलेगा। टिकट उन्हें मिलेगा जो मेहनत करेगा और जिसके जीतने की गुंजाइश होगी। इस मौके पर श्रीरामजन्मोत्सव समिति के सभी प्रखंड के कार्यकर्ता, भाजपा पार्षद, पूर्व पार्षद, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।




