साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी अपनी आगामी फिल्म द घोस्ट में बहुत जल्द नजर आएंगे। उनकी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रवीन सतारू ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनी है। खबरों की मानें तो मेकर्स इस फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी में हैं। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स नागार्जुन अभिनीत द घोस्ट को तेलुगु और हिंदी में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं और प्रोड्यूसर्स इस आइडिया पर काम भी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु वर्जन की रिलीज के एक सप्ताह बाद इस फिल्म को हिंदी दर्शकों के बीच लाया जा सकता है। इसके साथ ही फिल्म को कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
द घोस्ट में नागार्जुन एक इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगे। फिल्म में नागार्जुन की जोड़ी अभिनेत्री सोनल चौहान के साथ बनी है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। मेकर्स जोर-शोर से इस मल्टीस्टारर फिल्म के प्रमोशन में लग गए हैं। उम्मीद है कि हालिया साउथ फिल्मों की तरह इस फिल्म को देखने के लिए भी दर्शक उमड़ पड़ेंगे।
नागार्जुन साउथ के एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ एक शानदार डांसर, प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर और बिजनेसमैन भी हैं। साउथ में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल में ब्रह्मास्त्र में उनके कैमियो को लोगों ने पसंद किया था। इस अभिनेता ने शिवा, खुदा गवाह, क्रिमिनल और जख्म जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम करके हिंदी पट्टी के दर्शकों का दिल जीता है।