सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पति-पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले पति की हत्या की और उसके बाद पत्नी को मारकर पेट पर लटका दिया। यही नहीं हत्यारों ने ड़ेढ़ साल के बच्चे पर भी हमला किया। घटना की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर वे भी सहम गए। शुरुआती जांच के बाद शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया। यह पूरा मामला सरगुजा के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के फोर गांव निवासी आसाराम यादव (30) अपनी पत्नी उर्मिला साहू (23) और डेढ़ साल के बच्चे के साथ रहता था। रविवार शाम तक सबकुछ ठीक था लेकिन सोमवार की सुबह इनके घर पर खून से लथपथ लाश पड़ी थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर पर आशाराम की लाश पड़ी थी और कुछ दूरी पर उसका बच्चा घायल अवस्था में पड़ा था। वहीं आशाराम की पत्नी लापता थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर के जंगल में एक युवती की अर्धनग्न लाश पेड़ पर लटकी मिली है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर मृतका की पहचान आशाराम की पत्नी उर्मिला साहू के रूप में हुई। आरोपियों ने उर्मिला साहू की भी बेरहमी से हत्या कर पेड़ पर लटका दिया था। पुलिस ने शुरुआती जांच के पर दोनों के शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर घायल बच्चे को प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले पति की हत्या की और उसके बाद उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। जंगल में उसकी हत्या कर पेड़ पर शव को लटका दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। यह भी संभावना है कि युवती से दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।