भिलाई. दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महादेव एप के जरिए ऑन लाइन सट्टेबाजी का अवैध कारोबार करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को छापेमार कार्रवाई करते हुए दबोचा है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस शाखा का भंडाफोड़ करेंगे। आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे पैसा
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी क्रिकेट मैच पर पैसा लगाते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस को अनुमान है कि इस गिरोह के जरिए सट्टा के देशभर में फैले बड़े जाल का खुलासा हो सकता है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए हैं।