श्रीकंचनपथ डेस्क। केस वापस लेने से मना करन पर एक युवक की सरे राह बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना देश की राजधानी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके की है। इस हत्याकांड का पूरा घटनाक्रम सीसी टीवी में कैद हो गया है। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रहने वाले मनीष (25) की शनिवार शाम तीन युवकों ने सरेआम चाकु से गोदकर हत्य कर दी। घटना के समय आसपास से कई लोग गुजर रहे थे लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। आरोपियों के नाम फैजान, बिलाल और आलम हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें दिख रहा था कि कैसे आरोपी मनीष पर एक के बाद एक चाकू से हमला कर रहे हैं।
केस वापस लेने का था दबाव
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एक केस मामले में मनीष कोर्ट में गवाही देने वाला था। सितंबर में मनीष की कोर्ट में तारीख थी और उससे पहले इन दोनों आरोपियों के परिवार के लोग मनीष के घर पहुंचे और उसको केस वापस लेने के लिए धमकाने लगे। ऐसा ना करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी थी। इस केस के मामले में मनीष ने 28 सितंबर को कोर्ट में गवाही दी और इसके तीन दिन बाद मनीष की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या करने वाले तीनेां आरोपी बिलाल, आलम और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिन लोगों ने मनीष के घर पहुंच कर परिवार को धमकी दी थी, उनकी पहचान भी की जा रही है।





