शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा हुआ हो गया है। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, और एक को मामूली चोट आई है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ढली थाना इलाके के छाराबड़ा के पास ग्रीन वैली में सेब से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार के ही ऊपर पलट गया जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ धर्म सेन नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों की पहचान सूरत राम (45) पुत्र जगत राम गांव आरा टिकरी, प्रताप (71) गांव शीहरी, डाकघर करहाल और कृपाराम पुत्र मान दास गांव कुशवाहा टिकरी, तहसील चौपाल के रूप में हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है।




