गरियाबंद। CG में युवती की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। घटना गरियाबंद के जमतई घाट के पास की है। यहां पर मंगलवार को एक युवती की लाश मिली है। लगभग 30 फीट गहरे गड्ढे में युवती की लाश मिली है। सूचना के बाद मौक पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पांडुका और छूरा थाने की सीमा पर जतमई घाट के पहले 30 फिट गहरे गड्ढे में युवती की लाश मिली है। लाश एक गद्दे में लिपटा हुआ था। आज सुबह आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर दो थानों की पुलिस व एसडीओपी पहुंच गए। शव को पहले गड्ढे से बाहर निकाला गया और उसके बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया गया।
रेप के बाद हत्या की आशंका
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका बताया है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। युवती की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने कहा है कि युवती की हत्या की गई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है युवती की मौत कैसे हुई है। वहीं रेप की पुष्टि भी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। अभी केवल आशंका है।